BhojpuriApp

Breaking news! PM किसान सम्मन निधि का पैसा इस तारीख को आएगा

 जैसा कि आपको भी पता है गवर्नमेंट के तरफ से किसान भाइयों को हर 4 महीने बाद खाते में ₹2000 भेजे जाते हैं तो अब 20वां किस्त आने का समय हो गया है और किसान भाइयों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है कि उनको 20वां किस्त कब आने वाला है| अभी वर्तमान समय में धान की रोपाई चल रही है तो ऐसे में किसान भाइयों को अगर यह ₹2000 समय से आ जाते हैं तो उनको एक बड़ा हेल्प हो जाएगा | मैं आपको यहां पर बता दूं कि आपका जो इंतजार है वह खत्म हो गया है और डेट आ गया है कि 20वां किस्त आपके खाते में कब आने वाला है| 
इसके लिए गवर्नमेंट के तरफ से कोई पक्की डेट निश्चित नहीं की गई है लेकिन सूत्रों से पता चला है कि जुलाई महीने के दूसरे सप्ताह में किसान भाइयों के खाते में ₹2000 जरूर आ जाएगा|
यहां पर एक जरूरी बात मैं आपको बता दूं कि गवर्नमेंट के तरफ से यह सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अर्जुन किसान भाइयों का ई केवाईसी, आधार बैंक अकाउंट सेटिंग और लैंड सेटिंग स्टेटस कंप्लीट नहीं रहेगा उन किसान भाइयों को 20वां किस्त नहीं मिल पाएगा तो बता किसान भाइयों से रिक्वेस्ट है कि जल्दी से अपना वह लैंड सेटिंग स्टेटस ई केवाईसी और आधार बैंक स्टेटस को चेक कर ले अगर कंप्लीट नहीं है तो इसे कंप्लीट करें तभी उनका पीएम किसान सम्मन निधि का फायदा मिल पाएगा|

Written by - Shekh Mohammad

Likes (0) comments ( 0 )
2025-07-04 11:07:02

Please login to add a comment.


No comments yet.