
पीएम किसान सम्मान निधि: 20वां किस्त बिहार के मोतिहारी से जारी होगा, इस तारीख
जैसा कि आप जानते हैं गवर्नमेंट की तरफ से हर चार महीने बाद करोड़ों किसान भाइयों के खाते में ₹2000 डाले जाते हैं| गवर्नमेंट के तरफ से अब तक 19 किस्त किसान भाइयों के खाते में डाले जा चुके हैं अब बारी है 20वां किस्त का जिसका इंतजार हमारे किसान भाई बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं | आपको याद होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19वां किस्त भी बिहार से किसान भाइयों के खाते में डाला था और इस बार भी यानी 20वां किस्त भी बिहार से ही डाले जाने की ज्यादा संभावना है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी जिले को विजिट करने वाले हैं| प्रधानमंत्री यहीं से यानी 18 तारीख को बटन दबाकर के किसान भाइयों के खाते में ₹2000 ट्रांसफर करने की प्रक्रिया प्रारंभ करेंगे| इस दौरान प्रधानमंत्री बिहार को लोगों को बहुत सारे सौगात देने वाले हैं| मोतिहारी यात्रा के दौरान वह कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले हैं|
अतः जिन किसान भाइयों का लैंड सेटिंग केवाईसी आधार बैंक अकाउंट सीडिंग अगर पेंडिंग में है तो वह जल्दी से जल्दी इसे ठीक कर ले तभी प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि का लाभ ले पाएंगे
Please login to add a comment.
No comments yet.