Pradhanamntri Kisan Samman Nidhi Yojana | पीएम किसान सम्मान निधि योजना में Online Registration कैसे करें | किसान सम्मान निधि योजना पंजीकरण.
Pradhanamntri Kisan Samman Nidhi Yojana हमारे देश के छोटे व सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
इस योजना में किसान के बैंक खाते में सीधे 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में एक वित्तीय वर्ष या एक साल में 6000 रुपये की राशि एक किसान को देती है।
इस योजना का लाभ हमारे देश के प्रत्येक किसान को लेना चाहिए हालांकि ज्यादातर किसान इस योजना का लाभ पहले से ही ले रहे हैं।
अगर आपको इस योजना के बारे में ज्यादा पता नहीं है या थोड़ी बहुत पता है तो, आप चाहें तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं क्योंकि यहाँ पर आपको Pradhanamntri Kisan Samman Nidhi Yojana के बारे में सभी तरह की जानकारी मिल जाएगा।
- Pradhan Mantri Awas Yojana: में हितग्राही का किस आधार पर चयन होता है जिस कारण होम लोन लेने पर 2.67 रुपये की सब्सिडी मिलती है।
- Jan Aushadhi Yojana: 2021 में जन औषधि योजना के बारे में जानें
इस लेख को पढ़ने वाले किसान भाइयों आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी पाना चाहते हैं तो इस पोस्ट के नीचे आपको कमेंट करना है जो जानकारी आपको चाहिए वह लिखना है और ईमेल आईडी इंटर कर send कर देना है।
Table of Contents
Pradhanamntri Kisan Samman Nidhi Yojana | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है?
किसान भाइयों मेरे हिसाब से अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों या छोटे गांव में रहने वाले अधिकतर किसानों को इस योजना की जानकारी नहीं है .
तो में ऐसे किसानों को इस लेख के माध्यम से बताना चाहता हूं कि आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं ।
चलो अब जानते पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है तो इस योजना को 1 सितंबर 2019 को श्री पीयूष गोयल ने (वित्त मंत्री) अंतरिम बजट के रूप में लॉन्च किया था ।
इस योजना के अंतर्गत भारत के सभी छोटे व सीमांत पात्र किसान लाभ ले सकते हैं, जिससे उन्हें वित्तीय सहायता मिलेगा और किसान के ऊपर अतिरिक्त कर्ज का बोझ भी कुछ हद तक कम हो जायेगा।
ज्यादातर किसान साहूकारों से कर्ज लेकर अपनी खेती किसानी के लिए यंत्र बीज आदि की खरीदी करते हैं लेकिन प्राकृतिक आपदा के कारण किसान भाइयों का फसल खराब हो जाता है और उन्हें खेती का नहीं मिल पाता है और कर्ज बढ़ता ही जाता है, तो ऐसे किसानों के लिए यह योजना अतिलाभ दायक सिद्ध हो सकता है।
जिससे साहूकारों से लिया हुआ कर्ज भी भर सकते हैं और साहूकारों के कर्ज के चुंगल से बच सकते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को कितनी राशि मिलती है?
Pradhanamntri Kisan Samman Nidhi Yojana केंद्र सरकार की एक योजना है जिसके अंतर्गत छोटे व सीमांत किसानों को प्रत्येक वर्ष 6000 रुपये की राशि दी जाती है।
जो कि यह राशि किसान को एक वर्ष में 3 किस्तों के रूप में मिलती है।
यह योजना 75000 हजार करोड़ रुपये की योजना है जिसके तहत 125 मिलियन किसानों को केंद्र सरकार द्वारा लाभ पहुंचाया जाएगा चाहे वे भारत मे कितनी भी भूमि के स्वामी हैं।
किसानों को यह राशि कैसे दी जाती है?
किसानों को यह राशि सीधे किसान के बैंक खाता में दी जाती है जैसे कि 2000 रुपये की राशि 3 किस्तों में कुल 6000 रुपये प्रति किसान को दी जाती है।
यह योजना हर किसान के परिवार को पति पत्नी व नाबालिग बच्चों से मिलकर बनाती है ।
Pradhanamntri Kisan Samman Nidhi Yojana| प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कौन कौन से पात्र होते हैं?
1 वे किसान जिनके नाम पर भूमि है या आवंटित किया गया है ।
2 भारत का मूल नागरिक होना चाहिए
नोट : यह योजना शहरी क्षेत्रों के किसान और ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे व सीमांत किसानों दोनों को मिलेगा,
इस योजना के तहत लाभ का दावा करने वाले किसानों के परिवार को लघु और सीमांत श्रेणी के वर्ग में आना चाहिए।
Indira Gandhi Awas Scheme List : कैसे देखें लिस्ट में अपना नाम
प्रधानमंत्री किसान योजना में कौन से किसान पात्र नहीं होंगे?
संस्थागत किसान, राज्य सरकार और केंद्र सरकार के सरकारी कर्मचारी, सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी , सार्वजनिकउपक्रमों और स्वायत्त निकायों के कर्मचारी व उच्च आर्थिक स्थिति वाले किसान,आयकर का भुगतान करने वाले, किसान परिवार जो संवैधानिक पद पर कार्यरत होते हैं जैसे – डॉक्टर,वकील और इंजीनियर और सेवानिवृत्त लोग जिनका पेंशन 10000 रुपये प्रतिमाह आता है ऐसे लोग इस योजना के पात्र नहीं होंगे।
प्रधानमंत्री किसान योजना में आवश्यक दस्तावेज ?
- आधारकार्ड
- नागरिकता प्रमाण पत्र
- भूमि का दस्तावेज इसके अलावा
- जन धन बैंक खाता की जानकारी
प्रधानमंत्री किसान योजना में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
जो किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन किसानों को पहले राज्य सरकार या स्थानीय राजस्व अधिकारी या पटवारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
इसके अलावा CSC के माध्यम से इस योजना के तहत किसानों का पंजीकरण एक छोटे अमाउंट देकर भी कर सकते हैं। इस योजना में पंजीकृत करने का अधिकार केंद्र सरकार और राज्य सरकार के पास है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में Online Registration कैसे करें
अगर आप अभी तक इस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आप भी Online Registration कर सकते हैं इसके लिए आपको यहां पर बताये गए कुछ स्टेप्स को ध्यान से पढ़ना है और समझना होगा।
1. सबसे पहले आपको केंद्र सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है आ यहां से भी जा सकते हैं – https://pmkisan.gov.in/
अगर आप मोबाइल पर ओपन कर रहे हैं तो आपके सामने ऐसा पेज आ जाता है

2. इस पेज पर आपको New Farmer Registration पर क्लिक कर देना है। इसके बाद एक नया पेज आएगा
3. इस पेज पर आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा भर देना है फिर Search पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद एक पॉप अप ओपन होगा जिसे OK कर दें।
4. Ok करने के बाद एक और पेज ओपन होगा जो कुछ इस तरह दिखेगा
5. इसमें आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे
- Rural Farmer Registration
- Urban Farmer Registration
आप इनमें से जो क्षेत्र आपका है उसे टिक कर लें फिर आपको Yes पर क्लिक कर देना है।
6. अब आपके सामने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फॉर्म खुल जाता है।

7. अब इस फॉर्म को आपको बहुत ही ध्यान से भरना होगा इस फॉर्म में जो भी जानकारी भरना है वह जानकारी सही सही भरना होगा।
- State,District, Block, Village
- Farmer Name, Gender, Category
- Farmer Type, Select Id (आधार कार्ड) , Type of identity proof select,
- Adhar number, IFSC CODE, Bank name
- Account number, Address
इसके बाद Submit for Adhar Authentication पर क्लिक करें।
8. Authentication होने के बाद आपका भूमि अगर आपके यानी अकेले का नाम है तो single पर टिक करें अगर आपका भूमि आपके सभी भाइयों के नाम पर एक साथ है तो Joint पर टिक कर दें। इसकेे अतिरिक्त Add भी कर सकते हैंं।
9. अब Last में आपको मोबाइल नंबर, Date of birth और Father/Mother/Husband का नाम भर दें।
10. अब Save कर दें । आपका फॉर्म Pradhanamntri Kisan Samman Nidhi Yojana में Submit हो chuka है।
अगर आपकी जानकारी सही है तो आप को इस योजना में लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
Jai Bhim Mukhymantri Pratibha Vikas Yojana 2020-21: Free Online Registration
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में Status को कैसे चेक करें
यदि आप अपना status जानना चाहते हैं कि इस योजना में आप का रजिस्ट्रेशन हुआ है या नहीं तो उसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है।
इसके बाद Status of self Registered /CSC Farmer पर क्लिक करें
यहां एक पेज ओपन होगा जहां पर आपको inter Adhar number और image code डालना होगा और Search पर क्लिक करना होगा।
Search पर क्लिक करने के बाद आपका status दिखाई देगा
फॉर्म को apply करने के बाद कम से कम 5 से 6 दिन बाद दोबारा अपना status चेक कर लें स्टेटस पर आपको approval ya Reject का ऑप्शन दिखाई देगा।
किसान भाइयों इस लेख में हमने Pradhanamntri Kisan Samman Nidhi Yojana के बारे में पूरी जानकारी बताया है।
दोस्तों अगर आप इस लेख को पढ़ रहे हैं तो हमें जरूर लिखें और बताएं कि यह योजना आपको कैसा लगा है । जरूर बताएं