Table of Contents
Ppf Account Kya Hai | Details in Hindi
इस लेख में हम बताने वाले हैं Ppf account क्या होता है और इसके क्या – क्या फायदे या Benifits होते हैं और ppf account कैसे ओपन करवा सकते हैं।
Ppf account लम्बे समय तक के लिए खोला जाने वाला खाता है । यह account एक बार खोल दिया जाता है तो इसके निश्चित अवधि तक बंद नहीं किया जा सकता है।
Ppf account 15 वर्ष के लिए होता है यानि आपको 15 वर्ष तक इसमें इन्वेस्ट करने होंगे जो कि यह एक लांग टर्म प्लान या स्कीम है।
इस स्कीम के तहत कम से कम 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपए तक 1 साल में जमा किये जा सकता है।
एक साल में कुल 12 बार डिपॉजिट किये जा सकते हैं ऐसे हर महीने के तौर पर देखा जाए तो 12 बार डिपॉजिट किया जा सकता है।
यह कोई जरूरी नहीं कि इस महीने में या इस बार 500 रुपए डिपॉजिट किया है तो अगले महीने भी 500 रुपए डिपॉजिट करनी हो ।
यहां पर आप अपने मर्जी से कम से कम 500 रुपये और अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपए तक सलाना जमा कर सकते हैं।
यहां पर आपको एक बात जानना जरूरी है कि अगर आप सालाना 1.5 लाख रुपये से ऊपर जमा करते हैं तो इसके ऊपर कोई ब्याज नहीं मिलेगा।
Sukanya Samriddhi is the Best Yojana for Daughters: Invest in 2020-21
अधिकतर लोग Ppf account ही क्यों ओपन करवाते हैं?
- Ppf account 15 वर्षों के लिए फिक्स होता है और इसमें आपसे किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं बसूले जाते हैं जी हां दोस्तों इसमें जो भी फण्ड होता है वह फण्ड टैक्स फ्री डिपॉजिट होता है।
- इस स्कीम में फिक्स डिपॉजिट से भी ज्यादा इंटरेस्ट रेट मिलता है इस वजह से लोग Ppf account ओपन करवाते हैं।
पीपीएफ का पूरा नाम क्या है | Ppf Account Full Form
PPF Account का पूरा नाम- पब्लिक प्रोविडेंट फंड | Public Provident Fund है ।
Ppf Account ओपन कराने के फायदे [Benefits]
1. अगर आप आज की डेट पर Public Provident Fund ओपन करते हैं तो 7.1% तक इंटरेस्ट मिलता है और सेक्सन 80c के तहत टैक्स में पूरा छूट मिलता है।
2. 15 वर्षों तक के लिए लांग टर्म प्लान है अगर आप इसे बढ़ाना चाहते हैं तो पांच – पांच साल तक ब्लॉक में में बढ़वा सकते हैं।
3. पांच साल बाद आप इस account से 50 %अमाउंट निकाल सकते हैं और 3 से 6 साल के बीच लोन भी ले सकते हैं।
4. इस योजना के तहत जमा राशि पर बड़ा इंटरेस्ट मिलता है और मैच्योर होने पर पूरी राशि एक साथ दे दी जाती है जिसमें किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं लिया जाता है।
पीपीएफ खाता कहाँ ओपन करें | Ppf account opening
पीपीएफ खाता को आप पोस्ट ऑफिस, Sbi, hdfc एक्सिस बैंक आदि में ओपन कर सकते हैं ।
पीपीएफ खाता को ऑफलाइन भी ओपन कराया जा सकता है इसके लिए पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर पीपीएफ फॉर्म ले लेना है और अच्छी तरह से पढ़कर भर देना है इसके बाद आधार नंबर, पैन कार्ड की छाया प्रति संलग्न करना है और बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा कर देना है ।
यहां पर एक दिन के अंदर अंदर Ppf Account ओपन हो जाता है और साथ मे एक पासबुक भी दे दिया जाता है।
अगर आप चाहें तो ऑनलाइन भी पीपीएफ खाता ओपन कर सकते हैं इसके लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग की आवश्यकता होगी फिर आप बहुत आसानी से ऑनलाइन पीपीएफ एकाउंट ओपन कर सकते हैं।
पीपीएफ खाता कैलकुलेट कैसे करें | Ppf account calculator
पीपीएफ खाता कैलकुलेट करने के लिए आप इस Link पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं। PPF Calculator
इसके बाद एक पेज ओपन हो जाता है स्क्रीन शॉट पर देख सकते हैं

में आपको इस स्क्रीन शॉट की मदद से समझने की कोशिश करता हूँ,
जब आप link पर क्लिक करेंगे तो यही पेज ओपन होगा यहां पर आप देख सकते हैं Deposit amount 500 रुपये है और number of deposit pr year 12 mount select hai आप अपनी मर्जी से अमाउंट ऒर year को सेलेक्ट कर सकते हैं।
Amount और Year सेलेक्ट करने के बाद बस आपको CALCULAT पर क्लिक करें।
इसके बाद आप देख सकते हैं कुल 15 वर्षो में आपने 90000 हजार का राशि जमा करे हैं और 15 सालों में आपको 67784 रुपये ब्याज मिला है जो मैच्योर होने पर आपको कुल 157785 रुपये एक साथ मिल जाएगा जो पूरी तरह से टैक्स फ्री होगा।
तो इस तरह से आप Deposit amount और Year सेलेक्ट करके आप कैलकुलेट कर सकते हैं।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि अब आपको Ppf Account Kya Hai | Details in Hindi पूरी समझ में आया होोगा
यदि कोई प्रॉब्लम या जानकारी चाहिए तो हमें लिखें |हम जरूर जवाब देंगे